मोहमद आतिफ,जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की उनके गाव में बिजली की सुविधा होने के बावजूद भी एक घंटा भी लाइट नही रहता है जिस कारन व्यापर भी अच्छे से नहीं चल पा रहा है और मेट्रिक तथा अन्तर के स्टूडेंट को पढने में प्रॉब्लम हो रही है क्योकि उनकी एग्जाम २१ फेब से है और वहा के स्टूडेंट ठीक से पढ़ भी नहीं पा रहे है इसलिए स्टूडेंट बिजली विबाग पर आक्रोस भी है।