झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से टेक नारायण प्रसाद कुशवाहा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इचाक प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों में देखा जा रहा है की यहाँ पंचायती राज्य व्यवस्था लागू होने के पहले हमारे झारखंड में विकास के कार्य तो हो रहे थे। जैसे पीसीसी पथ का निर्माण,सड़क चौड़ीकरण,सोलर लाइट का व्यवस्था,समय से परिवर्तन हुई हैं।पंचायती राज्य व्यवस्था के बाद परिवर्तन तो जरूर हुए इस पंचायती राज्य व्यस्था के पहले मुखिया प्रतिनिधि या प्रमुख एवं अन्य प्रतिनिधि में काफी बदलाव हुए है। जो पहले मोटर साईकिल में घूमते थे वो अब कार में घूम रहे हैं।