राज्य झारखण्ड के हजारीबाग जिला के दारु प्रखंड से बलराम शर्मा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि एक लंबे समय के बाद राज्य में वर्ष 2010 में पंचायत चुनाव हुआ।पंचायत चुनाव होने के बाद मुखिया द्वारा पंचायत के विकास के लिए तरह-तरह के कार्य किये जा रहे हैं।पंचायत सम्बन्धी कोई भी कार्य के लिए आम सभा का आयोजन किया जाता है जिसमें ग्रामीणों की राय ली जाती है। मुखिया द्वारा गावं की पक्की सड़के बनवायी गयी और सोलर लाइट भी लगवाया गया है । वे कहते हैं कि समाज का विकास करने के लिए आम नागरिक को भी जागरूक होना पड़ेगा।साथ ही उनका कहना है कि गाँवो में कई प्रकार के विकास कार्यो को संपन्न करने के लिए सरकारी राशि आती है लेकिन जनता को इनकी जानकारी नहीं रहती है। अत: पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों को गति देने एवं पंचायत का समग्र विकास के लिए जरुरी है कि लोगों को जागरूक किया जाये।