झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड में पंचायत चुनाव हो जाने के बाद भी झारखण्ड के गाँवो की तस्वीर नहीं बदली है। कुछ भी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। इनके क्षेत्र के विधायक दो दो बार जीतकर आये है साथ ही दो बार मुखिया पद पर भी एक व्यक्ति जीतकर आ चुके है। यहाँ के सांसद भी पांच बार सांसद के पद पर रह चुके है। फिर भी छत्रुटांड पंचायत का जो विकास होना चाहिए वह नहीं हुआ है। अभी तक छत्रुटांड पंचायत के छत्रुटांड बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसी को नहीं मिला है। मिला भी है तो मात्र एक हरिजन को दिया उसके आलावा किसी को नहीं मिला है। साथ ही इस क्षेत्र में बिजली और पानी की समस्या भी पूर्व की भाँति बरकरार है। इस प्रकार कहा जा सकता है पंचायत का विकास अब तक अधूरा है।