झारखंड राज्य के हज़ारीबाग जिला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि आज के युवा दोस्तों के साथ समूह बना कर नशापान करते हैं। नशापान में मदपान,मांस मंदिरा इत्यादि का सेवन कर अपने आप को बरबाद कर देते हैं। और नशा की लत में चोरी- डकैती के मामलों में फंस जाते हैं। हवालात में जाने पर युवक के परिवार वाले खबर को सुनकर बहुत परेशान हो जाते हैं। युवा अपनी मनोइच्क्षा को पूरी करने की चाह में अपने परिवार वालों के बारे में कुछ नहीं सोचते हैं। अतः इस तरह के बच्चे किसी के परिवार में हैं तो अभिभावक को अपने बच्चों पर कड़ी नजर रखने की जरुरत है। यदि अभिभावक अपने बच्चों के साथ दोस्ती वाला रिश्ता रखते हैं तो बच्चे गलत संगत में नहीं पड़ेंगे हैं।