देयोघर से सत्यम जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा कहते है की आजादी के ६६ साल बाद इस छेत्र में अभी भी बिजली एवं सड़क की समस्या है,बरसात के मौसम में चारो तरफ कीचड़ कीचड़ होने के कारन लोगो को परेशानी होती है, दुस्सहरा में फैलिन के कारन पुरे गाँव को नस्ट कर दिया है, अधिकारी ने मुआबजा देने की बात कही थी पर वो मुआबजा अभी तक नहीं मिली है।
