मोहमद आरिफ हुसैन,जामतारा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की परिवार नियोजन को सफल बनाने के लिए रेड क्रॉस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है और चिकत्सको द्वारा जानकारी दिया गया है, और चिकत्सको द्वारा माहिलाओ को अनम सम्बन्धी जागरूक करे ताकि परिवार नियोजन को सफल बनाया जा सके।
