झारखंड राज्य के धनबाद ज़िला के बाघमारा प्रखंड से झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बीरबल महतो कहते है कि झारखंड राज्य एक ऐसा राज्य है जहां पर सब्जी उत्पादन की पूरी संभावना है।झारखंड के किसान सब्जी की खेती करते तो है ,परन्तु उन्हें उपजाई हुए सब्जी का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है।जिस कारण यहां के किसान हताश हो जाते है।सरकार के द्वारा एक तरफ से किसानों को यह आश्वासन दिया जाता है कि उनकी आय को दोगुना कर दिया जायेगा।परन्तु दूसरी ओर झारखंड में सब्जी मंडी का उचित व्यवस्था नहीं है,जिससे किसानों को सब्जी बेचने में काफी परेशानी होती है। साथ ही किसानों को सब्जी की उचित कीमत भी नहीं मिल पाती है जिसका सीधा असर किसानों के दिनचर्या पर पड़ता है।अतः झारखण्ड सरकार को इस विषय पर ध्यान देते हुए किसानों के लिए पंचायत स्तर पर सब्जी मंडी की उचित व्यवस्था तथा उनत किस्म के बीज की व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही वैज्ञानिक तरीके से सब्जी उत्पादन की जानकारी भी देनी चाहिए।