झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि झारखण्ड में सब्जी उत्पादन की संभावना अधिक है। क्योंकि झारखंड की भूमि खेती करने योग है। और यहाँ की जमीन भी काफी उपजाऊ है। उसी प्रकार नावाडीह प्रखंड के दर्जनों गाँवो में सब्जी उत्पादन कर किसान एवम उनके परिवार खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहें हैं। एक किसान भाई जिनका नाम रूपेंद्र कुमार है वे बताते हैं कि किसान भाई समय-समय पर मौसम के अनुसार सब्जी लगाते हैं। और खेतों में बहुफ़सली बीजों का उपयोग करते हैं, जिससे सब्जियों का उत्पादन दोगुनी होती है। साथ ही रूपेंद्र कुमार ने यह भी बताते हैं, कि सब्जी उत्पादन के लिए बेसीक खाद, गोबर एवं गौ मूत्र का उपयोग कर किसान सशख्त और समृद्ध हो सकते हैं। इससे लोगों को ताज़ी और अच्छी सब्जी प्राप्त होगी और रासायनिक खाद में लगने वाले पैसों की भी बचत होगी। किसानों के लिए प्रेरणा बने आज के युवा किसान ने खेती कर पुरे परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। रूपेंद्र कुमार सभी युवा किसानो को यह सलाह देते हैं, कि खेती से बेरोजगारी तो दूर होगी साथ ही हरी भरी सब्जियां भी खाने को मिलेगी। अतः सभी लोग थोड़ी ही खाली पड़ी जमीन में खाने योग्य सब्जी उत्पादन कर सकते हैं।