झारखंड राज्य के बोकारो जिला से झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से किशोर नायक बताते है की किसान भयावह स्थिति में खेती का कार्य कर रहे हैं।किसान भाई कठिन परिश्रम कर खेती कर रहे और इस कठिन परिश्रम का उन्हें कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।क्योंकि किसान भाई को खेती करने के लिए पानी की आवश्यकता होती है, परन्तु आज के इस भयावह जल संकट से पानी नहीं मिल पा रहा है और उन्हें सिंचाई करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के निदान के लिए किसान भाई बोरिंग कर रहे है और इसे करने में उन्हें लाखों रूपये खर्च करने पड़ रहे है। वे इस पानी से सिंचाई कर फसल को ऊगा रहे है और उन्हें उगाये हुआ फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। जिस कारण किसान भाई हरी सब्जी को उगाते तो है और उगाये हुए सब्जी को वे सस्ते मूल्यों में बेच देते है। इसलिए उन्हें बहुत घटे का सामना करना पड़ता है। अतः सरकार को किसान भाई की समस्या की ओर ध्यान देते हुए उनके लिए कोल्ड स्टोर बनाना चाहिए ताकि वे उगाये हुए सब्जी को सस्ती कीमतों में ना बेचें और उनको जो नुकसान का सामना करना पड़ता है उनसे वे बच सके।