झारखंड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि वो दिन दुर नहीं जब पूरा देश प्रदूषण के शिकार हो कर अपनी -अपनी जान गवां बैठेंगे। अतः प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पेड़ लगा कर पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं। हवा हो या पानी संरक्षण से बचेगी सबकी जिंगदानी,सब मिल कर लगाओ जंगल, जंगल से होगा हम सबका मंगल। पर्यावरण संरक्षण बन गई है मज़बूरी, पेड़ों के बीना पर्यावरण संरक्षण है अधूरी। आज वर्त्तमान युग में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई एवं कल कारखाने बनने के कारण पर्यावरण काफी दूषित हो कर प्रदूषण बढ़ा रही है। इससे वायु जहरीली होती जा रही है। अनंत रोग प्रदुषण के कारण पाँव पसार रहें हैं। इससे लोग काल के गाल में समाते जा रहें हैं।