दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी द्वारा कहना चाहते है की, रामपुर आदिवासी गाँव इन दिनो मुख्य सड़क से वांछित है.इस गाँव की एक मात्र कच्ची सड़क करवारा डैम के पानी से नस्ट हो गया है।ये छेत्र झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन का विधान सभा का छेत्र है। दुमका गाँव के बिबिधन मुर्मू द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था और इसका अस्वासन भी मिला था पर इस विषय में कोई पहल नही की गयी है।