झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से अमर आनंद जी ने झारखण्ड वाणी के माध्यम से बच्चों पर आधरित कविता की प्रस्तुति दी और इस कविता के माध्यम से वें बताना चाहतें है ,कि आज की शिक्षा ऐसी हो गई है की छोटे -छोटे बच्चों के उनके वजन से भी अधिक किताबों से भरा बस्ता लेकर विद्यालय जाना पड़ा रहा है।इस का कारण स्कूल प्रशासन है। आपने लाभ के कारण छोटे -छोटे बच्चों को किताबों से भरा बस्ता दे रही है। इनके जिम्मेदार शिक्षक भी है। वें कहते है की छोटे -छोटे बच्चों का दर्द समझा जाए और इन बस्तों को कम किया जाए।