झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि चिटफंड कंपनियां आज पुरे भारत में अपना जाल फैला चुकी है। कुछ तो अभी भी जनता को लूटने का काम कर रही है और कुछ बंद हो चुकी है। इन कम्पनियों ने करोड़ों लोगों को लूटा और बरबाद कर दिया है। कई लोगों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि हमने अपने जेवर,जानवर,खेत गिरवी में रख कर कंपनियों द्वारा अधिक पैसे देने के लालच में आ कर निवेष किया। लेकिन सभी जमा पूँजी कम्पनियों द्वारा हड़प लिया गया। कम्पनी तरह-तरह के प्रलोभन देकर जनता को अपनी ओर आकर्षित करती है। और पैसे लेकर भाग जाती है। चिटफंड कम्पनियों पर सरकारी तंत्र भी नकेल कसने में नाकामयाब रही है। सरकारी स्तर पर यदि शक्ति से करवाई हो, तभी इन चिटफंड कम्पनियों पर नकेल कसा जा सकता है।