झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के दारू प्रखंड से बलराम शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि गर्मी के दिनों में आगजनी की खबर सुनने को मिलती है। हमारे समाज के विभिन्न तरह के सोच वाले लोग रहते हैं। बीते दिनों दारू प्रखंड में स्थित कई जंगल में आग लग गई। कुछ लोग थोड़े फायदे के लिए पुरे जंगल में आग लगा दिए। कई नव युवक जंगलों में जा कर छुप कर सिगरेट का सेवन करते हैं और सिगरेट को जलता हुआ वहीँ फैंक देते हैं जिससे पुरे जंगल में आग लग जाती है। इन आपदाओं से निपटने के लिए क्षेत्र में जागरूकता लाने की आवश्यक्ता है। साथ ही सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड में स्थित थाने में एक-दो दमकल गाडी की व्यवस्था किया जाए और गरीब परिवार वालों को आवास मुहैया कराया जाए।