झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से सुषमा कुमारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि गर्मी से बचने के लिए समय पर खाना खाये एवं गर्मी के मौसम में बेल,आम निम्बू और सत्तू की शर्बत पीने से शरीर को राहत मिलती है साथ प्याज का रस भी शरीर पर लगाने से गर्मी और लू से बचा जा सकता है। जब भी कही निकलना हो तो छाता और चप्पल का प्रयोग अवश्य करें। गर्मी से बचाव के लिए प्रशासन को चाहिए की जगह जगह पर शेड का निर्माण करें व स्वास्थ्य केन्द्रो पर ओआरएस का पैकेट अधिक मात्रा में उपलब्ध कराये ,डाक्टरों द्वारा लोगो की जाँच की जानी चाहिए ,तथा शुद्ध जल की व्यवस्था करनी चाहिए। इस गर्मी में बांसी खाना ना खाये और भरपूर मात्रा में पानी पिए।