वर्तमान में गर्मी काफी बढ़ गई है और इस गर्मीं के मौसम में अकसर आगजनी की घटना होती है।आगजनी की घटनाओं से लोगों के जनजीवन काफी अस्तव्यस्त हो जाता है।और यह घटना दिनोंदिन इतनी बढ़ती ही जा रही है कि लोगों का निवाला छिनने के साथ-साथ लोग बेघर भी हो रहें हैं। गर्मीं के दिनों में अकसर हमे सुनने को मिलता है गर्मियों में एसी कारों, बसों, खेत खलिहान, जंगल, या किसी मोहल्ले में आग लग जाने से कई घर जल कर राख हो जाते हैं, ऐसे में आगजनी की घटना से लोगों को किस तरह की परेशनी झेलनी पड़ती है ? खासकर उन परिवारों को जिनका घर सूखे घास से बने होते हैं ? आगजनी के घटना से किसानों को किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है? साथ ही आम जनजीवन पर इसका कैसा असर पड़ता है? गर्मी के दिनों में हर वर्ष कहीं ना कहीं आगजनी की घटना घटती है इसके बचाव के लिए आप अपने या सामुदायिक स्तर पर क्या-क्या उपाय करते हैं? इन सभी समस्याओं से निपटने के लिए सरकार की ओर किस तरह के पहल किये जाने चाहिए ? क्या आगजनी की घटना से आप या आपके किसी जानने वालों की जनजीवन प्रभावित हुई है ?