झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के बड़कागाँव प्रखंड से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से अपना विचार साझा करते हुए कहते हैं, कि झारखंड में स्थित दामोदर नदी बहुत ही बड़ी और प्रवित्र नदी मानी जाती है। कई नदियों के संगम से दामोदर नदी का निर्माण होता है। लेकिन आज इस नदी का पानी प्रदूषित होता जा रहा है।इसका मुख्य कारण है,कल-कारखानों एवं नालियों से निकलने वाला गंदा पानी जो इस नदी में जा कर मिल जाते है, जिससे पानी पूरी तरह से प्रदूषित होता जा रहा है।जिसके कारण नदी के किनारे बसे गाँवों में पशुपालन करने वाले लोग नदी का पानी अपने पशुओं को पिलाने में असमर्थ हो रहें हैं। मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी को सन्देश देते हुए कहते हैं, कि जल ही जीवन है। जल का रक्षा करना हमारा दायित्व ही नहीं, हमारा धर्म भी है।इसलिए जल को हमेशा शुद्ध और पवित्र बनाए रखने की जरुरत है।