बोकारो से जेएम रंगीला जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि सरस्वती माँ की प्रतिमा बिसर्जन करने के दौरान 7 फ़रवरी को ट्रेक्टर के चपेट में आने से पारा शिक्षक कैलाश सिंह की की मृत्यु हो गई वहीँ एक एनी ब्यक्ति खिरोधर साव घायल हो गया। कैलाश सिंह नवाडीह प्रखंड के बिरनी पंचायत के मानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थे। ड्राईवर के लापरवाही के कारण ये घटना हो गया। घायल अवस्था में समुदाय स्वास्थ्य केंद्र नवाडीह लाया गया जहां चिकत्सक डॉ बच्चा सिंह ने कैलाश सिंह को मृत घोषित कर दिया और खिरोधर साव को बेहतर इलाज के लिए vgh बोकारो रेफर कर दिया। नवाडीह एएसआइ बीएम् राम ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया है।