झारखंड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से मदन लाल चौहान मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि भारत में नोटबंदी एक गंभीर समस्या है। नोटबंदी होने के कारण मध्यम वर्ग एवं गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन अब कैशलेस हो जाने के कारण गरीबों को फिर से काफी दिक्क़ते होने लगी है। गरीब मजदुर प्रतिदिन मजदूरी करने जाते हैं, परन्तु एटीएम में पैसे नहीं होने से मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं किया जाता है। सांसद,विधायक एवं मंत्रीयों को कैशलेश होने से कोई दिक्कत नहीं होती है। परन्तु दैनिक मजदूरी,छोटा व्यवसाय एवं छोटे किसानो जो सब्जी बेचने वालों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सूत्रों के अनुसार यह बताया जाता है, कि कई ऐसे दुकानदार हैं जिन्हे अबतक बैंको द्वारा स्वैप मशीन उपलब्ध नहीं कराया गया है। साथ ही एटीएम में पैसे नहीं रहने से जनता परेशान होते हैं। अतः सरकार को कैशलेस संबंधित कानून बनाने से पहले छोटे व्यवसाय एवं दैनिक मजदूरों पर ध्यान दे कर कानून बनाना चाहिए।