दामोदर नदी झारखण्ड की सबसे प्रमुख नदी है। जिसके दोनों ओर कोयले की अपार भंडार है । इस नदी को झारखंड की रीढ़ कहा जाता है।पर विगत कुछ समय से यह नदी प्रदुषण का शिकार हो कर सूखने के कगार पर पहुंच चुकी है और दामोदर नदी के प्रदूषण का खामियाजा पूरा झारखण्ड भुगत रहा है।श्रोताओ आपके अनुसार वो कौन कौन से कारण है जो दामोदर नदी को प्रदूषित करने में अहम् भूमिका निभा रही है।सरकारी स्तर पर दामोदर नदी की सफाई के लिए कौन कौन से उपाय किये जा रहे है ? दामोदर नदी का प्रदूषित पानी का सेवन करने से लोगों और मवेशियों के स्वास्थ्य पर किस तरह का प्रभाव पड़ रहा है साथ ही स्वच्छ जल ना मिलने के कारण किसानों को किन किन समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ? दोस्तों, क्या आपने कभी अपने क्षेत्र में नदी की सफाई के लिए अपने स्तर पर कोई पहल की है ?दामोदर नदी की वर्तमान स्थिति से सम्बंधित अगर आपका भी कोई अनुभव या फिर सुझाव है ,तो हमारे साथ जरूर बाटे नंबर 3 दबाकर।