गिरिडीह: राजेश कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि जमुवा थाना क्षेत्र के खरगडिहा गॉंव में एक युवक ने घर में घुस कर युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। यह मामला उस समय प्रकास में आया जब पीड़िता ने जमुवा थाना में इसकी शिकायत की उसने अपनी सिकायत में यह बताया है कि जब वह घर में टीवी देख रही थी तभी युवक ने उसके साथ जोर जबरजस्ती किया इतना ही नही विरोध करने पर युवक ने युवती के साथ मारपीट भी किया। जमुवा पुलिस ने युवती के बयान के आलोक में कांड संख्या 4614 में भारतीय दंड सहिता के धारा 448,323 के तहत मामला दर्ज कर इसे मामले की छानबीन में जुटी है.