झारखंड राज्य के हज़ारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखंड प्रदेश जंगलों से हरा भरा प्रदेश है। जंगल से कई रोज़गार को जोड़ने वाले वनोत्पाद,जिसमें से लाह एक प्रमुख है।लाह के कीटाणु बेर के कटीले पेड़ में अधिक देखने को मिलता है। सरकार मुख्य मंत्री लघु कुटीर उद्योग योजना के तहत इसे बढ़ावा देकर इसके उत्पादन में कई गुना वृद्धि प्राप्त कर सकती है।चूँकि बेर का पेड़ प्रायः हज़ारीबाग़, बिष्णुगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में पाया जाता है।यदि सरकार एक कदम बढ़ा कर बिष्णुगढ़ की ओर ध्यान दें तो लाह की खेती यहाँ भरपुर मात्रा में हो सकेगी।यदि बिष्णुगढ़ के किसानों को लाह की खेती के बारे में प्रशिक्षण दिया जाय और इससे अवगत कराया जाए तो,बेरोजग़ारों को रोज़गार आसानी से उपलब्ध हो पायेगा।साथ ही सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।