झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से सुमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गावं से लेकर शहर तक गर्मी शुरू होते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है।और इसी पानी के लिए लोगो में मारपीट तक हो जाती है। पानी की किल्लत को देखते हुए सरकार द्वारा पानी की पाईप लाइन बिछाई गयी है।इतना ही नहीं इसके लिए बड़े बड़े जलाशयो और जलमीनारो का निर्माण कराया गया है। पर समय पर इन जलमीनारो से पानी कि आपूर्ति नहीं हो पाती है और ना ही इसका कोई ध्यान रखा जाता है। आज बड़े बड़े जलमीनार मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गए है। आम जनता भी अपने स्तर से कोई प्रयास नहीं करना चाहती वे सिर्फ सरकार के ही भरोसे बैठे रहते है। जब पानी की किल्लत शुरू होती है तब लोगो में मारामारी शुरू हो जाती है। जनता को चाहिए कि गर्मी शुरू होने से पूर्व जितने भी नलकूप ख़राब पड़े हुए है उनकी मरम्मत कराये इसके लिए आवेदन दे एवं अपने क्षेत्र में बड़े बड़े जलाशयों का निर्माण कराये जिससे पानी की किल्लत ना हो ,साथ ही लोगो को अपने घरो में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग बनाने की भी जरुरत है, जिससे गर्मियों में पानी की किल्लत से बचा जा सके।