झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बीरबल महतो जी ने बताया कि अभिभावकों को केवल स्कूल के भरोसे नहीं रहना चाहिए। शिक्षा के लिए अभिभावकों के भी अहम योगदान होना अतिआवश्यक है।और शिक्षा के लिए अभिभावकों को घर पर अनकुल वातावरण बनाना चाहिए। अभिभावकों को इसकी महत्ता को समझ अपने बच्चों को शिक्षित करना चाहिए। विद्यालय व्यक्तित्व निर्माण में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, कारण यह है कि यहां मिलने वाली शिक्षा से व्यक्ति अपनी आगे की मंजिल निर्धारित करता है। परन्तु अभिभावकों को बच्चों लिए नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना चाहिए सिद्धांतवादी बनाना सिखाना और अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा देना चाहिए ।तभी जा कर एक अच्छे समाज का निर्माण होगा और देश में शिक्षा का स्तर में सुधार आएगा ।