झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ ज़िला के बड़कागांव प्रखंड बादम गांव से रुपेश राज मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताते हैं, कि बच्चों की शिक्षा में शिक्षक के साथ-साथ अभिभावक को अधिक ध्यान देने की ज़रूरत है।आज शिक्षक छात्रों को विधालय में गुणवक्तापूर्ण शिक्षा दिया करते हैं लेकिन, यदि अभिभावक अपने बच्चों को घर में ध्यान नहीं देंगे तो शिक्षक का मेहनत बेकार चला जाता है। अतः अभिभावक अपने बच्चों को संध्या में साथ बैठ कर विद्यालय से मिली गृह कार्य को पूरा करवाए साथ ही अभिभावक अपने घरों में खुश नुमा माहौल, सभी परिवार के साथ एक समान और बड़ों का आदर करने की शिक्षा दें जिससे बच्चे सही मार्ग पर चलना सीखें।