झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नरेश महतो जी ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी बहुत बेरोजगार होती जा रही है। उनका मानना है, कि भारत जैसे देश में असख्यं युवा बेरोजगार है। परन्तु सरकार इस के लिए कोई भी निराकरण नहीं निकाल पा रही है। बेरोजगार युवक दूसरे देश में जा कर रोजगर की तलाश कर रहे है। भारत में कुल 40 %युवा बेरोजगार पड़े है, परन्तु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है ,चूंकि देश में रोजगार की कमी नहीं देश में कई प्रकार के रोजगार के साधन उपलब्ध है ,फिर भी भारत जैसे देश में युवा बेरोजगार है ,इसक सबसे बड़ा कारण सरकार है , क्योंकि सरकार इस के लिए कोई भी कदम नहीं उठती है, दूसरी ओर झारखण्ड के युवा जो पढ़ -लिख कर भी बेरोजगार है, चूँकि झारखण्ड जैसे राज्य में जहाँ पर रोजगार के अनेकों साधन उपलब्ध है ,जैसे कि यहाँ पर कोयल कि खदान ,स्टील के करखान ,बड़े -बड़े उधोगा आदि है, फिर भी आज -कल के युवा बेरोजगार है, स्थानिएं नेता नहीं चाहते कि युवा को रोजगार मिले वो चाहते है , कि वो हमारे वोट बैंकिंग बन कर रहे