झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमंत कुमार जी ने बताया कि आज का युवा बेरोजगारी के कारण अपराध कि ओर अग्रसर होते जा रहे है। वे चोरी ,आत्महत्या, आदि कि ओर जा रहे हैं, उनकी परेशानी बेरोजगारी है बेरोजगरी के कारण वे मानसिक रोग से भी ग्रसित हो रहे है सरकार इस ओर ध्यान नहीं देतें है। देश में कई प्रकार के रोजगार के साधन उपलब्ध है। राज्य और केंद्र सरकार को युवाओं पर ध्यान देना चाहिए।सरकार इस के लिए कई प्रकार के रोजगर से सबंधित प्रशिक्षण करवा सकती है। जिससे युवा बेरोजगर विमुख होंगें और उन्हें रोजगर मिल पाएगा। क्योकिं युवाओं में जल्दी से पैसा कामने के चलते कई सारे अपराध कर रहे है। पैसा कामने के लिए युवा कठिन रास्ता छोड़ आसान और अपराध का रास्ता अपना रहे है। इन सब का जिम्मेदार केवल सरकार और भरस्टाचार नेता है। सरकार को युवाओं के लिए कृषि कार्य पशुपालन आदि कि ओर रुझान करना चाहिए। सरकार को मशीन उपकरण को कम से कम उपयोग में लाना चाहिए। सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि देश का युवा बेरोजगर ने रहे सरकार को युवाओं के लिए कौशल विकास से जोड़ना चाहिए।