जिला पूर्वी सिंघभूम के घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया प्रखण्ड के चंद्रपुर पंचायत से राम चंद्र पाल जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम बताते हैं, कि चंदनपुर पंचायत तथा श्यामसुंदरपुर पंचायत में डेयरी फार्म नहीं है। यहाँ के किसान गाय-भैंस तो पालते है,लेकिन डेयरी फार्म नहीं होने के कारण इन्हें गांव-गांव जाकर दूध बेचना पड़ता है।अत: वे कहते हैं कि इनके पंचायत में डेयरी फार्म खुलना चाहिए ताकि जो यहाँ के गरीब किसानों को दुग्ध बेचने में और लोगो को खरीदने में कोई परेशानी ना हो।साथ ही इससे लोगो को रोजगार भी मिलेगा।