जिला गोड्डा,से निरंजन सिंह जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है, कि जब से कृषि मंत्री रणधीर सिंह जी बने है। तब से झारखंड दुग्ध उत्पादन में काफी हद तक आत्मनिर्भर बना है। उन्होंने एक योजना चलाई जिसमें लोगों को ऋण दिया जाता है और उस ऋण में 90 प्रतिशत छूट सरकार देती है और बाकि के 10 प्रतिशत राशि ही वापस लेती है।लोग यहां पर ऋण लेकर गाय पालन करते हैं और इसके लिए दुग्ध विक्रय केंद्र भी खोला गया है। उक्त दुग्ध विक्रय केंद्र में दुग्ध बेचने वाले किसानो को सही रेट दिया जाता है।जिससे लोगों के बीच खुशियाँ आई है । साथ ही इससे गरीबो को रोजगार भी मिल रहा है। लोग दूध बेचकर अपने परिवारों का भरण-पोषण कर रहे है। इससे झारखंड राज्य में खुशहाली छायी है