झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रोजगार के ख्याल से हमारे झारखण्ड सरकार ने डेयरी फॉर्म का परियोजना बनाया।हजारीबाग जिले में मात्र एक डेयरी फॉर्म है,जहाँ पर गाय पालन और दुग्ध का उत्पादन किया जाता है।लेकिन इसके अलावा आस पास के क्षेत्र में कोई ऐसा केंद्र नहीं खुला है जहां पर आस पास के लोग उत्पादित दुग्ध को बेच सके। अत: झारखण्ड सरकार से वे कहना चाहते हैं कि रोजगार के ख्याल से प्रत्येक प्रखंडों में और प्रत्येक जिलों में जगह जगह पर डेयरी फॉर्म की स्थापना किया जाना चाहिए जिससे लोगो को रोजगार मिलेगा और पलायन भी रुकेगा।