झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के इचाक प्रखंड से टेकनारायण प्रसाद कुशवाहा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, इनके क्षेत्र के बाबू लाल महतो जी अपने जीवनभर गायों और मवेशियों का पालन पोषण किये। और इसी से अपने बच्चों को पढ़ाया लिखाया।और अब बाबू लाल जी की बहु मंजू देवी जी का कहना है कि इनके पिताजी गायों और मवेशियों का पालन पोषण करके अपने परिवार का पालन-पोषण और उन्हें स्वावलम्बी बनाने का काम किये है। मंजू जी का कहना है की ये मछली पालन के साथ-साथ मुर्गी पालन, बत्तख पालन भी करना चाहती है। और पुरे झारखंड को बताना चाहती है की घर में भी रहकर के अच्छा-से-अच्छा रोजगार किया जा सकता है। जिससे की किसी को पलायन करने की जरूरत नहीं होगी। मंजू जी इसके लिए सरकार से सहायता चाहती है ताकि ये घर में रहकर कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में काम कर सके