झारखंड राज्य के धनबाद जिला से तफ्फज़ुल आज़ाद जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि मानव तस्करों के झांसे में फँस कर झारखण्ड की युवतियां बरबाद हो रही है।मानव तस्करी के लिए सरकार द्वारा कानून तो बनाया गया है ,लेकिन सरकार उसे सफलतापूर्वक लागू नहीं कर पा रही है। जिसके कारण दलाल और बिचौलिए इसका फायदा उठाते हुए भोले-भाले ग्रामीण क्षेत्र के अशिक्षित युवतियों को रोज़गार दिलाने के लालच देकर बड़े बड़े शहरो में ले जाकर जिलत भरी जिंदगी जीने के लिए छोड़ देते हैं।ऐसे में लड़कियां चाहकर भी नहीं निकल पाती हैं चूँकि कई बार उन्हें बंधक बना लिया जाता है। राज्य से लगातार बढ़ रहे मानव तस्करी की घटना के पीछे मुख्य वजह है राज्य में व्याप्त गरीबी और अशिक्षा।साथ ही इसके पीछे का एक वजह यह भी है कि यहां के कानून व्यवस्था काफी लचर अवस्था में है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि इस तरह से देह का व्यापर करने वाले इन दलालों और बिचौलियों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।