झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि,वर्तमान समय में केंद्र व राज्य सरकार विभिन्न संगठनो के द्वारा नारी सशक्तिकरण का काम किया जा रहा है लेकिन आज भी झारखंड की युवतियां तस्करों के जाल में फस कर मुंबई,दिल्ली हरियाणा में बेच दी जाती है। और लड़कियों का जीना हराम हो जाता है।सरकार ने मानव तस्करी पर सिकंजा कसने के लिए कानून तो बनाया है पर यह कानून भी भ्रष्टाचार का बली चढ़ गया है। अगर मानव तस्करी के मामले सामने आते भी हैं, तो घुस लेकर तस्करों को छोड़ दिया जाता हैं। जिसके कारण तस्करो का मनोबल और भी बढ़ जाता है। अत: जरुरत है समाज तथा सभी संगठनों को मिल कर जागरूकता अभियान चला कर मानव तस्करी को रकने की । साथ ही केंद्र व राज्य सरकार को चाहिए कि युवतियों के लिए अपने गांव में ही स्वरोजगार मुहैया कराये ताकि रोजगार के तलाश में युवतियां बाहर न जाये