देओघर:गोपाल शर्मा का कहना है की वन विभाग वनों की अवैध कटाई जो की जसीडिह एरिया के इंडस्ट्रियल एरिया में हो रहा है. बीते एक माह से यह कटाई जारी है। ग्रामीणो ने इस अविध कटाई को रोकने की मांग की है। इसमें प्रखंड के गुलाम यादव संत बर्नाबल,पालो यादव विरोध किया है। लकरी माफिया जो की वनो की अवैध कटाई में सक्रिया है उसे अविलम्ब रोकने की मांग ग्रामीणों ने की है।