देवघर से इलियास जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि टैक्स परियोजना के तहत झारखण्ड के 13 जिलो के अंतर्गत राज्य स्तरीय मजदुर सम्मलेन का आयोजन किया गया।जिसमे देवघर से मनरेगा मजदूरो ने भाग लिया।जिसमे मनरेगा से सम्बंधित समस्या एवं निदान हेतु बातें की गई।आने वाले अगले साल में किस प्रकार की योजना ,कैसा ग्राम सभा और किस उनको कारगर साबित करे इसको लेकर 16 सूत्री मांगो को सौपा गया।
