दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देना चाहते है कि सरकार की महत्या कांड की योजना मनरेगा मसलिया प्रखंड में फ़ैल हो गया है।कई पंचायत के मजदुर पश्चिम बंगाल की ओर पलायन कर रहे है।यहाँ मनरेगा का काम नगण्य तरीके से हो रहा है।पूछे जाने पर यहाँ के BDO ने कहा कि मनरेगा का काम जारी है। प्राकृतिक तथा विभागीय समस्या के कारण मजदूरो का भुगतान विलंबित हो रहा है लेकिन भुगतान कर दिया जायेगा। ग्रामीण इस आश को छोड़ कर पलायन कर रहे है।साथ में स्कूली बच्चो को भी लेकर चले गए है जिसके कारण स्कूलो में बच्चो की उपस्तिथि काफी कम हो गई है।
