जिला हजारीबाग के बिष्णुगढ़ पंचायत से राजेश्वर महतो जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बिष्णुगढ़ पंचायत प्रखंड में चल रहे अधिकांश आँगनवाड़ी केंद्र में इन दिनों ताले लटक रहे है।इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रमुख अशोक गुप्ता ने क्षेत्र में संचालित केन्द्रो का औचक निरिक्षण किया। सबसे ख़राब स्थिति सुदूरवर्ती इलाकों की है ,सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित आँगनवाड़ी केंद्रों का निरिक्षण कोई भी अधिकारी नहीं करते है।इसका फायदा सेविका और सहायिका को मिल रहा है।तथा घर बैठे बच्चों की उपस्थिति दिखाकर फर्जी तरीके से भाउचर जमा कर पैसों की निकासी कर लेते है। औचक निरिक्षण को लेकर गालो पंचायत के टोंगरिया कोड़ नंबर एक सौ बासठ की सेविका मुनिया महतो, सहायिका गुड़िया देवी, लोटवाबंध कोड़ संख्या बीस से सेविका मीणा देवी, सहायिका मोसामत जयंती है। यहाँ तक की यहाँ के प्रखंड के सीडीपीओ आरती कुमारी ने भी किरतोरी बक्सपुरा का औचक निरिक्षण किया।निरिक्षण के दौरान आँगनवाड़ी केन्द्रो में ताला बंद पाया गया।और इस संबंध में कहा गया की सेविका और सहायिका से स्पष्टीकरण माँगा जायेगा। साथ ही संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिलाने पर उनपर कार्रवाई की जाएगी।