देवघर से गोपाल शर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि राज्य सरकार और FCI की लापरवाही से 11 राज्य मिलो में सड़ रहा है ढेढ़ लाख किवंटल चावल जिससे गरीबो के नीवाले पर असर पड रहा है 2012-2013 के तहत किसानो से धन कि खरीदी गयी थी जिले में 2 लाख चावल किवंटल बिलिंग हुई जिसमे से सहकारिता विभाग और राज्य सरकार द्वारा 50 लाख किवंटल चावल FCI को भेज दिया गया था पर ढेढ़ लाख किवंटल चावल अब भी पड़ा हुआ है जसीडीह FCI के माध्यम से यह चावल जिले के अन्य जिलो में ही नहीं बल्कि पुरे संथाल में वितरित करनी थी.राईस मिल मालिको का कहना है कि तीन माह में अगर चावल नहीं निकाला गया तो कीड़े लगाना शुरू हो जाता है.