दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बीएसएनएल सेवा में गड़बड़ी का समाचार jmv पर लगातार देने से हुआ यह असर कि प्रखंड क्षेत्र में बीएसएनएल सेवा में सुधार हुआ है पूछे जाने से कर्मचारी का कहना था कि दुमका नगर की सड़क का चौड़ीकरण होने से ऐसा होता था पर ऐसा नहीं था कर्मचारी की गलती रहती थी.लोगो में खुशी इस बात की है कि सुधार हुआ.
