गोड्डा से जिला अध्यक्ष मजदुर संगठन के श्री निवास मांझी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दो साल हो गया है लाल कार्ड,राशन कार्ड,BPL कार्ड बनने में लेकिन जिला प्रशाशन में गड़बड़ी के कारण आज तक बितरण नहीं हुआ है| ये चाहते है जल्द से जल्द बितरण कराया जाय और जो खाद्य सुरक्षा के लिए जो केंद्र सरकार ने जो कानून बनाया है इसके लिए भी गोड्डा जिला में अभि तक सर्वे नहीं कराया गया है| जल्द से जल्द सर्वे करवा कर सुरक्षा लागु करवाया जाय|
