गिरिडीह से राजेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जिले के बेंगाबाद स्थित फफ्न्दी में संसाधन विहीन है इंदिरा गाँधी उच्च विद्यालय।इस क्षेत्र में इस विद्यालय की विशेष पहचान है प्रतेक वर्ष इस विद्यालय से करीबन 300 छात्र मैट्रिक की परीक्षा में समिल्लित होते है और बेहतर परिणाम लाते है 1984 में विद्यालय की शिलान्यास किया गया था तीन दशक बीतने के बाद विद्यालय में संसाधन सिमित है जैसे की विद्यालय भवन जर्जर हो चूका,शौचालय की कमी है चाहरदीवारी की कमी है विद्यार्थियो की पढाई से सम्बंधित प्रैक्टिकल सामग्री और किताबो की भी कमी इसके बाउजुद स्कूल के शिक्षक बच्चो को मन लगाकर पढ़ते है और गाव से सुदूर होने के कारण बच्चो की अच्छी खासी उपस्थिथि रहती है फिर भी शिक्षा विभाग की उदासीनता बनी हुई है स्कुल के समुचित विकास के लिए राशी उपलब्ध नहीं करा रहा है.
