झारखण्ड के हज़ारीबाग़ जिला के प्रखंड बिष्णुगढ से राजेश्वर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि, सरकार जहाँ लोगों की सुविधा के लिए एवं समय बचाने के लिए हिंदुस्तान में सड़कों का जाल बिछा रही है, वहीँ राजकीय पथ तथा प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे सड़कों में ब्रेकर गतिरोधक लगा दिया जा रहा है।इससे कई वाहनों का पार्ट्स टूट जाता हैं तथा दो पहिया चलाने वाले असंतुलन होकर गिर जाते हैं।ब्रेकर होने के कारण वाहन चालकों के साथ-साथ आम जनता को भी काफी परेशानी होती है।दूसरी ओर आपातकालीन सेवा में भी परेशानी और समय बरबाद होती है।जब मोबाइल वाणी की टीम ने ब्रेकरों की जाँच की, तो मनासो भाया,एमडीआर -93,बुङ्गधा पथ,बनखारो तथा अन्य सड़कों पर 20-25 की संख्या में ब्रेकर है। इस सम्बन्ध में कन्या अभियंता सतीश कुमार से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि संयोजक द्वारा ब्रेकर देने का कोई आदेश नहीं दिया गया है, लेकिन ग्रामीण अपने दरवाजे के समीप जबरदस्ती ब्रेकर बनाने का दबाव देते हैं।इस बाबत सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि यदि ब्रेकर नहीं देते हैं, तो ग्रामीणों द्वारा ब्रेकर देने के लिए दबाव बनाया जाता है।