गोड्डा जिला से केवल प्रसाद साव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बोल रहे है कि पारा शिक्षको का मानदेय नियमित रूप से भुगतान नहीं होता है वैसे मानदेय बहुत कम मिलता है जो की ये भी नियमित रूप से नहीं मिल पता है जिसके कारण पारा शिक्षक काफी परेसान है| तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है और प्राधिकारी चुपचाप बैठी है ये सरकार से अनुरोध कर रहे है कि इस पर ध्यान दे|
