साधन सेन दुमका,रानेस्वर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि पहाड़िया जनजाति को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है धनमासा पंचायत के चापुड़िया गांव के रहने वाले भूतु पुजहर को पहाड़िया अंत्योदय कार्ड अंतर्गत चावल का लाभ नहीं मिल रहा है जिसमे प्रति माह 35 किलो मुफ्त अनाज देने का प्रावधान है. भूतु पुजहर काम की तलाश में आसाम चला गया था पिछले चला गया था तीन वर्षो से चापुड़िया में रह रहा है काफी दिनो से प्रखंड का चक्कर काट रहा है पर अभी तक कोई भी लाभ नहीं मिला है.