जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि brc भवन मसलिया में शिक्षको का समावेशी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विकलांग बच्चे एवं अभिवंचित बच्चे को मुख्य 18से जोड़ने के लिए चर्चा किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण में कुंदन कुमार सिंह,नीलकंठ मांझी एवं राजेश मंडल सामिल हुवे।