रामगढ़,पतरातू के भुरकुंडा से डॉ.आशीष जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि पिछले एक सप्ताह से यहाँ पर जो कड़ाके की ठण्ड है। उससे लोग काफी परेशान है। प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है।लोग ठण्ड से ठिठुर रहे है।लेकिन फिर भी प्रशासन द्वारा गरीबो के लिए ना तो कम्बल और ना ही अलाव की व्यवस्था की जा रही है।ठण्ड से लोगो की मौत हो रही है। हेमंत की जो सरकार है वह पूरी तरह से खोखला साबित हो चूका है।क्यूंकि उन्होने घोषणा की थी की 15 दिनो के बाद हमारी सरकार धरातल पर आ जाएगी।उन्ही के आदिवासी लोग ठण्ड,भूखमरी और बेरोजगारी के कारण मौत हो रही है।उन्हें राशन का भी वितरण नहीं किया जा रहा है।उनकी सारी घोषणा बेकार साबित हो गई।