जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सिंगारी गांव में विगत 5माह से बिजली नहीं है।झारखण्ड के मुख्य मंत्री मसलिया गांव पानी टंकी का सिल्न्यास करने आए थे और ग्रामीणो को यह अस्वाशन दिया गया था की 15दिनो के अन्दर बिजली सेवा पहल कर दी जाएगी लेकिन अब तक बिजली की समस्या कायम है जिससे लोगो में रोष है।
