बोकारो,नवाडीह से सरयू कुमार महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इनके गाँव में विजली सही ढंग से नहीं रहता है पर विजली का बिल हर महिना 120 रु. देना पड़ता है| विजली के न रहने के कारण पढाई भी बाधित हो रहा है, और इनके गाँव में कच्ची सड़क होने से बारीश के कारण पूरा ख़राब हो गया है जिससे आने जाने में काफी परेशानी होती है ये सरकार से गुजारिश कर रहे है कि समस्या का समाधान किया जाय|