सुषमा कुमारी,जिला बोकारो के पेटरवार प्रखंड स्थित तेनुघाट से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि बोकारों जिले में 12 जगहों पर खोली गई है सरकारी शराब की दुकानें।इस तरह की दुकानें लोगों के लिए अनुचित है लेकिन सरकार सिर्फ अपना फायदा देखती है.इससे जनताओ तथा खासकर युवाओं को क्या प्रभाव पड़ेगा इससे सरकार को कोई मतलब नहीं है।शराब की लत से लोगो की स्थिति दयनीय होती जा रही है।इसके लत के कारण लोगो द्वारा अपने बच्चों की पढ़ाई -लिखाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।यह मामला खासकर न्यूनतम या माध्यम वर्ग के परिवार में आता है.वही इस शराब के कारण कुछ लोग अपनी पत्नी और बच्चों की पिटाई भी करते है जिसकारण घरों का माहौल गंभीर होता जाता है।शराब के कारण लोगो द्वारा दहेज़ की मांग भी की जाती है और अगर दहेज़ देने से इंकार किया जाता है तो जान से मार भी दिया जाता है अर्थात शराब पीकर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।इसलिए इनका सरकार से निवेदन है कि जनताओ को होने वाली मुश्किलें,परेशानियों और नुकसानों को गहराई से सोचकर इसपर कोई भी कानून या मामले को लागु करे।